Showing posts with label फारसी भाषा के शब्द. Show all posts
Showing posts with label फारसी भाषा के शब्द. Show all posts

Monday, January 3, 2022

फारसी भाषा के शब्द







एक 

ईरानी ईसाई उम्मेद दरगाह 

के पास 

पनाह 

लेकर 

अनार अमरूद गुलकंद जलेबी 

बेचता था

सुबह पैगम्बर को आईने  

में देखकर खुले 

आसमान 

के नीचे 

आसमानी करास्तानी 

की हुई 

खाकी

रंग की

 दर्जी से सिलवाई

हुई जेब में चाकू 

लेकर सीना 

तान कर नीम के नीचे ठेला लगाता था


बाजार में नाचीज नामर्द नाजायज बेहया बीमार 

लोग भी दर्जी के पास

 रफू कराने आते थे। 

एक दिन 

कमीना खुदगर्ज कल्ला गुलजार तमन्चा

लेकर बस में सवार होकर खून करने के 

बाबत खानदान को मिटाने आ गया

 उसकी मैयत पर राहगीर  और हिन्दी भाषी

लोग भी आये

 Bold शब्द 2 3 बार ध्यान से पढ़े। 

शिक्षण अधिगम सामग्री

शिक्षण अधिगम सामग्री :- शिक्षण सामग्री वे साधन है जिन्हें हम आंखों से देख सकते हैं कानों से उनसे संबंधित ध्वनि सुन सकते हैं वे प्रक्रियाएं ज...